Shala Darpan School Login ID Search कैसे करें?

Shala Darpan School Login ID Search – शाला दर्पण राजस्थान के द्वारा आप स्कूल संबंधी जानकारी को भी प्राप्त कर सकते हैं, इस पोर्टल पर और भी सुविधाएं प्रदान की गई हैं आप चाहे तो आप वे सब जानकारी को भी प्राप्त कर सकते हैं, इस पोर्टल के जरिए राजस्थान सरकार सभी स्कूलों और उसमें पढ़ने वाले बच्चों के लिए सारी जानकारी को आसानी से उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें किसी बिना किसी की सहायता से अपने विद्यालय से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकें।

अब मैं आपको शाला दर्पण राजस्थान के जरिए स्कूल लॉगिन आईडी को कैसे सर्च करें या खोजें के बारे में विस्तार से बताऊंगा, यदि आप भी अपने स्कूल की आईडी भूल चुके हैं या आपको पता नहीं है तो आप नीचे हमारे द्वारा बताए गए चरणों का पालन करके स्कूल लॉगिन आईडी को प्राप्त कर सकते हैं।

Shala Darpan School Login ID Search कैसे करें?

इसके लिए आपको नीचे बताए गए चरणों का अनुकरण करना होगा –

  • इसके लिए आपको राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट या फिर इस लिंक “https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/Public/SchoolLogin.aspx” पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको उपर मेन्यू बार में “SCHOOL LOGIN ID SEARCH” का चुनाव करना होगा।
  • फिर इसके बाद आपको नीचे जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, स्कूल का नाम का चुनाव करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने स्कूल की शाला दर्पण की आईडी आ जाएगी, आप उसे देख सकते हैं।
Shala Darpan School Login ID Search

Know School NIC – SD ID कैसे खोजें?

  • इसके लिए आपको इस लिंक “https://rajshaladarpan.nic.in/sd3/Home/Staff/SchoolSearch.aspx” पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके समक्ष एक पेज खुल जाएगा, फिर आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “Know School NIC – SD ID” तक जाएं।
  • इसके बाद आप दो तरीकों से SD ID को खोज सकते हैं –

By Block

इसमें आपको जिला का नाम, ब्लॉक का नाम के बाद कैप्चा को भर करके नीचे स्थित “Go” बटन पर क्लिक करना होगा।

By Block

By School Name

स्कूल के नाम से खोजने के लिए आपको जिला का चुनाव, स्कूल के चार अक्षर, फिर कैप्चा को लिख करके नीचे स्थित “Go” बटन पर क्लिक करें।

By School Name

Important Links

Shala Darpan InternshipShala Darpan Staff Login
Class 5th & 8th Exam ResultCitizen Window – Reports, Search School & Scheme
Shala Darpan Staff CornerShala Darpan Registration

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या शाला दर्पण की स्कूल आईडी को खोजने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है?

नहीं, शाला दर्पण की स्कूल आईडी को खोजने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं होती है।

क्या स्कूल आईडी को सर्च करने के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क की आवश्यकता होती है?

नहीं, स्कूल आईडी को सर्च करने के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क की आवश्यकता नहीं होती है।

स्कूल आईडी को सर्च करने का डायरेक्ट लिंक क्या है?

स्कूल आईडी को सर्च करने का डायरेक्ट लिंक “https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/Public/Schoo–lLogin.aspx” है।